होलसेल रेट पर कपड़े कैसे और कहाँ से खरीदें?

होलसेल रेट पर कपड़े कैसे और कहाँ से खरीदें - How and where to buy clothes at wholesale rates

दोस्तों अगर आप कपडे का नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अपने बिजनेस के लिए कपड़े खरीदना चाहते हैं और उन्हें बेचना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी क्योंकि यहां पर आपको सही जानकारी प्रदान की जाएगी जिससे कि आप अपने बिजनेस को अच्छी तरह से आगे बढ़ा सकते हैं। आइए चलते हैं होलसेल कपड़े जानकारी की तरफ...

कपड़े के बारे में बुनियादी जानकारी?

  • जैसे कि दोस्तों अगर आप कपड़े के बारे में कम जानते हैं तो आपको सबसे पहले कपड़े की जानकारी होना आवश्यक है नहीं तो आप इस बिजनेस के अंदर पीछे रह सकते हैं कपड़े की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हमेशा सूती कपड़ा ही लोगों को पसंद आता है लेकिन सूती कपड़े के अंदर भी कई तरह की वैरायटी आती है जिसको पहचान पाना बहुत ही कठिन होता है लेकिन एक जानकार व्यवसाय करने वाला इसे पहचान लेता है और उसे अच्छी वैरायटी वह खराब वैरायटी की पूर्ण पहचान रहती है। pure cotton silk cotton इस तरह से सूती कपड़े के प्रकार होते हैं। कपड़े के प्रकार के अलावा कपड़े की गुणवत्ता के बारे में जानना भी आपके लिए बहुत जरूरी है।

कपड़ों की गुणवत्ता की पहचान कैसे करें?

  • इसके लिए आपको कपड़े के बारे में अधिक जानकारी ले लेना चाहिए जब भी आप कपड़ा खरीदने जाते हैं सबसे पहले कपड़े की मोटाई कपड़े की चमक तथा कपड़े की सिलाई पर ध्यान देना चाहिए अगर कपड़े में सुखी चमक होती है तो वह कपड़ा थोड़ा निम्न कोटि का होता है और अगर कपड़े मे कुछ पर्सेंट लाईलोन धागा होता है तो कपड़ा सही उत्तम क्वालिटी का रहता है आप हमेशा धागा चमक व उसकी सिलाई के हिसाब से उसको पहचान कर सकते हैं सूती कपड़े के अंदर अगर एक धागा लाईलोन का होता है तो उसमें मजबूती होती हैं कपड़ा मजबूत रहता है आप इस तरह के कपड़े को खरीद सकते हैं।जैसा कि आपको बताया गया है किस तरह से आप कपड़ा खरीद सकते हैं जैसे जैसे आप कपड़े खरीदते जाते रहे हैं धीरे-धीरे आपको जानकारी प्राप्त होते रहेगी और आप एक सफल बिजनेस मैन बन जाएंगे।

आज की फैशन के अनुसार कपड़े कैसे खरीदें?

  • यह तो बात हो गई कपड़े की क्वालिटी अब आगे आते हैं आप अगर एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आपको कपड़ों की डिजाइन के ऊपर भी विशेष ध्यान देना होगा डिजाइन के बारे में बात करें तो आज मॉडर्न जमाना है मेरे हिसाब से डिजाइनें हर रोज चेंज होते रहते है लेकिन अगर आप नए बिजनेस मैन हैं तो मैं आपको वहीं सलाह दूंगा कि आप वही खरीद करें जो अभी मार्केट के अंदर रेगुलर बिकता है जिसे आदमी हमेशा पसंद करता है ताकि आपका माल रुकने की संभावना कम रहेगी अगर आप नई नई वैरायटी दुकान पर सर्वप्रथम में रखने लगते हैं तो आपको उसे बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि नई नई वैरायटी हमेशा चेंज होती रहती है आप वही वैरायटी का खरीद करें जो कि लोगों को पसंद आते हो तो उसे जल्दी से खरीद सकते हैं इस तरह से आप जब भी खरीद करते हैं तो उसे लोगों की पसंद के हिसाब से ही खरीदारी करना चाहिए इससे आपको बिजनेस के चलने की संभावना और बढ़ जाती है। क्वालिटी वैरायटी की बात होने के बाद अब बात आती है रेट के बारे में..

आपको किस मूल्य सीमा पर कपड़े खरीदने चाहिए?

  • कपड़ों की रेट के बारे में दोस्तों अगर आप एक सफल बिजनेस मैन बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लोगों की खरीदारी पर ध्यान देना होगा लोग आपकी दुकान से कहां तक खरीदारी कर सकते हैं कितने रुपए तक के कपड़े खरीद सकते हैं यह जानकारी आपको रखना होगा सर्वप्रथम में आपको कम से कम रेंज के कपड़े दुकान पर रखना चाहिए जैसे जैसे आप उन कपड़ों को बेचते जाएंगे लोगों की डिमांड के बारे में आपको जानकारी होती जाएगी जब आपको लगे कि लोग आपकी दुकान से इस रेंज तक के कपड़े खरीद सकते हैं तो आप फिर उस रेंज तक के कपड़े दुकान पर रख सकते हैं जिससे कि आपके कपड़े माल का रुकना नहीं होगा नहीं तो आप अगर शुरू शुरू में ही हाई क्वालिटी ऊंची रेट के कपड़े रखने लगे तो आपको दिक्कत हो सकती है इसलिए मैं आपको यही सलाह देता हूं कि आप सर्वप्रथम कम से कम रेट के कपड़े रख कर देखें जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती है आप कपड़ों की रेंज बढ़ा सकते हैं।आपको होलसेल कपड़े खरीद कैसे खरीदें यह जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: होलसेल रेट पर साड़ियां कहां से खरीदें?

भारत में सबसे बड़ी थोक कपड़ा बाजार कहाँ स्थित है?

  • अब बात आती है कि आप होलसेल कपड़े कहां से खरीदें तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे है। वैसे तो हर जिले के अंदर होलसेल विक्रेता होता है लेकिन फिर भी अगर आप भारत में व्यवसाय करते हैं तो आपको इस बारे में जानकारी होना चाहिए फिर भी हम आपको बता दे होलसेल कपड़े के लिए विशेष तौर पर दिल्ली अहमदाबाद सूरत लुधियाना त्रिपुरा इन जगह पर कपड़ों के होलसेल मार्केट कपड़े बनाने की फैक्ट्री स्थित हैं अगर आप फिर भी इस जगह पर जाने में असमर्थ हैं तो आप हमें यहां से कांटेक्ट कर सकते हैं। जिससे कि आपको होलसेल माल खरीदने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और आप अच्छी जगह से होलसेल माल खरीद कर पांऐ अगर दोस्तों आप ऑनलाइन खरीदारी करना जानते हैं तो आप इस ( welldone mart )वेबसाइट से भी होलसेल में अपने डिमांड के हिसाब से सामान खरीद सकते हैं उसके लिए आपको पहले इस बेबसाइट पर कस्टमर केयर नम्बर पर संपर्क करना होगा जिससे कि आपको होलसेल रेट से माल प्राप्त हो सके।विश्वास है कि आप यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी फिर भी अगर आपके अंदर कोई सवाल हो तो हमें व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं हम आपकी अवश्य मदद करेंगे।

meet on facebook